भारत विकास परिषद ने किया राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन

[adsforwp id="60"]

हल्द्वानी । भारत विकास परिषद, शाखा हल्द्वानी द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता (हिंदी एवं संस्कृत) का आयोजन यूनिवर्सल कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। यह प्रतियोगिता एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है जिसमें शाखा स्तर के विजेता प्रांतीय स्तर में फिर क्षेत्रीय स्तर में और अंत में राष्ट्रीय स्तर में प्रतिभाग करते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष आर. के. गुप्ता, प्रधानाचार्य यूनिवर्सल कान्वेंट मंजू जोशी, शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज द्वारा दीप प्रचलित करके किया गया। विभिन्न विद्यालयों की 26 टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि मेयर हल्द्वानी डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की जिससे विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। प्रत्येक टीम को हिंदी और संस्कृत दोनों भाषा में गायन के आधार पर आंका गया। हिंदी गीत के जज अजय गुप्ता, पंकज उप्रेती तथा संस्कृत गीत के जज चंद्रप्रकाश उप्रेती, धीरज उप्रेती के निर्णय के आधार पर प्रथम स्थान पर केवीएम स्कूल, हीरानगर, द्वितीय स्थान पर सैमफोर्ड स्कूल तथा तृतीय स्थान पर दून कान्वेंट रहा।
कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव डॉ. अभिषेक मित्तल और महिला संयोजिका डॉ. निधि अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव भगवान सहाय अग्रवाल, निदेशक यूनिवर्सल कन्वेंट स्कूल सुनील जोशी, क्षेत्रीय सचिव संस्कार पाला मेहता, प्रांतीय महिला संयोजिका गीतू केसरवानी, प्रांत से पर्यवेक्षक डॉ.विश्वनाथ, विवेक कश्यप, मीनू गुप्ता, अविनाश शेट्टी कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, एकता अग्रवाल, रूपम अग्रवाल, उषा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, बबीता केसरवानी, दीपक बख्शी, अमित राजपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer