सड़क दुर्घटना में बैक के शाखा प्रबंधक गंभीर

[adsforwp id="60"]

लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापरू के समीप कैंटर और बाइक की टक्कर में चौमेल नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंटर चालक और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया। ज्यादा चोट होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल बैंक प्रबंधक बजेटी पिथौरागढ़ करहने वाले हैं।घटना सोमवार की सुबह की है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापरू के पास पिथौरागढ़ से चौमेल को आ रही बुलेट मोटरसाइकिल संख्या-यूके 05 डी, 3808 और काशीपुर से पिथौरागढ़ को सामान लेकर जा रहा कैंटर संख्या- यूपी 22 टीए, 3234 की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर में बुलेट चालक नैनीताल बैंक चोमैल के शाखा प्रबंधक निखिल सेठी (32) पुत्र नरेंद्र सेठी, निवासी बजेटी पिथौरागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer